Connect with us

गाजीपुर

रेलवे ट्रैक पर मिला गेटमैन का सिर कटा शव

Published

on

गाजीपुर। जिले के सैदपुर क्षेत्र स्थित औड़िहार रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी। महमूदपुर गांव निवासी गेटमैन अवनिलेश (39) का सिर कटा शव रेलवे ट्रैक पर मिला, जबकि सिर और धड़ लगभग 50 मीटर की दूरी पर थे। घटना की जानकारी सबसे पहले स्थानीय ग्रामीणों को हुई, जिन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया।

अवनिलेश, जो अपने पिता अमरनाथ यादव की मृत्यु के बाद मृतक आश्रित कोटे से रेलवे में नियुक्त हुए थे, घटना वाली रात 12:01 बजे से सुबह 8 बजे तक ड्यूटी पर थे। ड्यूटी के बाद वे रेस्ट पर थे। औड़िहार रेलवे स्टेशन के अधीक्षक दिलीप कुमार ने इसकी पुष्टि की है।

मृतक के परिवार में पत्नी मनीषा और दो छोटे बेटे अरमान (10) और आर्यन (8) हैं। घटना के बाद से परिवार गहरे सदमे में है और परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं कुछ इसे आत्महत्या तो कुछ हत्या मान रहे हैं। खानपुर थाना पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa