मिर्ज़ापुर
रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से टकराकर, दो मजदूरों की मौत
मड़िहान (मिर्जापुर)। मड़िहान में ट्रेन की पटरी पर चलते हुए दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा राजगढ़ थाना क्षेत्र के सरसों सेमरी के पास हुआ, जहां ट्रेन की चपेट में आने से दोनों मजदूरों की जान चली गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।
मृतकों की पहचान सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र के बर्दिया गांव निवासी सुनील (35) पुत्र वंशी और ओमप्रकाश (32) पुत्र केदार के रूप में हुई है। दोनों चचेरे भाई थे और मजदूरी के लिए चुनार गए थे। काम न मिलने और पैसे खत्म होने के कारण वे रेलवे ट्रैक के सहारे पैदल लूसा की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान सरसों स्टेशन से कुछ दूर एक ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
बुधवार तड़के करीब 4 बजे हुई इस दुर्घटना के बाद पुलिस ने पहले उन्हें अज्ञात मानकर जांच शुरू की। बाद में जब अंधेरा कम हुआ, तो सुनील का मोबाइल मिला, जिससे उनकी पहचान हुई और परिवार को सूचना दी गई।
उपनिरीक्षक रामकिशोर यादव ने बताया कि परिवार के लोग मौके पर पहुंच चुके हैं, और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।