गोरखपुर
रेमंड शोरूम में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक
गोरखपुर। जनपद के बड़हलगंज कस्बे के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र में स्थित रेमंड शोरूम में अचानक भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आकर शोरूम में रखा करीब 50 लाख रुपये मूल्य का कपड़ा और अन्य सामान जलकर पूरी तरह खाक हो गया। घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और आसपास के दुकानदारों में दहशत का माहौल बन गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शोरूम से धुआं निकलता देख स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना अग्निशमन विभाग और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक शोरूम में रखा अधिकांश कीमती सामान नष्ट हो चुका था।
प्रारंभिक जांच में आग लगने का स्पष्ट कारण सामने नहीं आ सका है। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी हो सकती है, लेकिन इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो पाएगी। पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके का निरीक्षण कर नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है।
गनीमत रही कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। प्रशासन का कहना है कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
