वाराणसी
रुद्रा गंगेज सोसाइटी में जन्माष्टमी का रंगारंग हुआ आयोजन

मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक रमेश जायसवाल रहे उपस्थित
वाराणसी। रुद्रा गंगेज सोसाइटी, डांडी, पड़ाव में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास एवं भक्तिमय वातावरण में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल तथा वाराणसी विकास प्राधिकरण के सदस्य अम्बरीष सिंह भोला उपस्थित रहे। विधायक ने अपने संबोधन में सोसाइटी के सर्वांगीण विकास हेतु हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। वहीं अम्बरीष सिंह भोला ने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का वर्णन करते हुए बच्चों को प्रेरित किया।
इस अवसर पर सोसाइटी के बच्चों ने कोषाध्यक्ष गीतिका कपूर के दिशा-निर्देशन में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्हें उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहा। बच्चों द्वारा मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जिसने उत्सव का उल्लास और बढ़ा दिया। कार्यक्रम की सफलता में सोसाइटी के अध्यक्ष अनिल कुमार, उपाध्यक्ष प्रशांत कक्कड़, सचिव नितेश कुमार, सदस्य शशांक द्विवेदी, रंजन कुमार, रमेश पांडे एवं प्रशांत श्रीवास्तव का विशेष योगदान रहा।