वाराणसी
रीवा घाट पर युवक ने गंगा में कूदकर की खुदकुशी

वाराणसी। वाराणसी के रीवा घाट पर देर रात एक युवक ने गंगा नदी में कूदकर अपनी जान दे दी। जानकारी के मुताबिक, यह घटना उस समय हुई जब करीब 25 वर्ष का युवक अस्सी घाट की दिशा से दौड़ते हुए आया और बिना किसी रुकावट के गंगा में कूद गया।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और जल पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और एनडीआरएफ की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू किया। घंटों की कड़ी मेहनत के बाद युवक का शव रविवार सुबह गंगा से बाहर निकाला गया।
पुलिस के अनुसार, मृतक युवक ने काले रंग की जैकेट और नीली जीन्स पहनी थी, लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने आस-पास के थानों में जानकारी भेजी है और स्थानीय लोगों से भी उसकी पहचान में मदद मांगी जा रही है।
Continue Reading