Connect with us

मिर्ज़ापुर

रिटायर्ड बैंक कर्मियों ने की पेंशन अपडेशन की मांग

Published

on

पेंशन से कट रहे आयकर पर चिंता

मिर्जापुर। डंकिनगंज में इलाहाबाद बैंक रिटायरिज एसोसिएशन और ऑल इंडिया बैंक रिटायरिज फेडरेशन की मिर्जापुर इकाई की संयुक्त बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जगदीश प्रसाद उपाध्याय और संचालन सुरेश पांडेय ने किया, जबकि मुख्य अतिथि इंडियन बैंक के हीरामणि यादव रहे।

पेंशन अपडेशन को लेकर उठी आवाज
बैठक में बी.बी. लाल ने पेंशन अपडेशन का मुद्दा उठाते हुए बताया कि यह मामला कोर्ट में लंबित है और जल्द ही इस पर सकारात्मक फैसला आने की उम्मीद है। जगदीश प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि 20 मार्च 2025 से इस पर नियमित सुनवाई होगी।

पेंशन से कट रहे आयकर पर चिंता
सचिव राजीव रंजन ने बताया कि जिन रिटायर्ड कर्मियों का आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक नहीं है, उनके पेंशन से 20% आयकर कट रहा है। उन्होंने सभी पेंशनर्स को जल्द से जल्द आधार-पैन लिंक कराने की सलाह दी, ताकि अनावश्यक टैक्स कटौती से बचा जा सके।

Advertisement

बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य संबंधी सुझाव
बैठक में सदस्यों के जन्मदिन पर संगठन द्वारा बधाई देने की परंपरा शुरू करने का प्रस्ताव रखा गया। इसके अलावा, हर 3-4 घंटे में हल्का भोजन और पानी पीने की सलाह दी गई, ताकि हृदयाघात जैसी गंभीर बीमारियों से बचाव हो सके।

संगठन की एकता पर जोर
सुरेश पांडेय ने संगठन की एकता को बनाए रखने और बैंक स्टाफ की कमी व कार्यभार बढ़ने पर चिंता व्यक्त की। इस अवसर पर हीरामणि यादव और ऋषि जायसवाल नए सदस्य बने, जिनका पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया गया।

सदस्य आर.के. सिंह को दी गई श्रद्धांजलि
संस्था के सक्रिय सदस्य आर.के. सिंह के निधन (19 फरवरी 2025) पर 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। बैठक में केदारनाथ सविता, भूपेश चंद्र जायसवाल, धनंजय प्रसाद राय, लक्ष्मी नारायण, सहित कई वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa