मिर्ज़ापुर
“राहुल गांधी के प्रयासों से सरकार हुई विवश” : डॉ. शिवकुमार

मिर्जापुर। जातिगत जनगणना की मांग पर केंद्र सरकार के रुख में बदलाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने इसे अपनी बड़ी उपलब्धि बताते हुए गुरुवार को धन्यवाद जुलूस निकाला। यह जुलूस उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री अजय राय के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी और शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में निकाला गया। जुलूस की शुरुआत मिशन कंपाउंड से हुई, जो अस्पताल चौराहा और कचहरी परिषद होते हुए जिला कांग्रेस कार्यालय पर संपन्न हुआ।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. शिवकुमार सिंह पटेल ने कहा कि राहुल गांधी ने सड़क से लेकर संसद तक जातिगत जनगणना की आवाज को मजबूती से उठाया, जिसके दबाव में केंद्र सरकार को इस मुद्दे पर झुकना पड़ा और जनगणना कराने का निर्णय लेना पड़ा।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजन पाठक ने कहा कि यह जनगणना वंचितों और पिछड़ों को उनके हक दिलाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।

जिला पंचायत सदस्य शिव शंकर चौबे और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी छोटे खान ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लगातार इस विषय को प्रमुखता से उठाया। “प्रधानमंत्री मोदी पहले कहते थे कि देश में केवल चार जातियां हैं, लेकिन अब जातिगत जनगणना कराने को तैयार हुए हैं – यह राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की नैतिक जीत है,” श्री खान ने कहा।
जुलूस में प्रमुख रूप से गुलाबचंद पांडे, तुलसीदास गुप्ता, राजधर दुबे, शबनम अंसारी, राजेश मिश्रा, ज्योति राम, लखन मास्टर, कपिल कुमार सोनकर, राजेंद्र विश्वकर्मा, मोहित मिश्रा, अंशु पांडे, गुलाब मिश्रा, बब्बू पाठक, कन्हैयालाल पाठक, जितेंद्र पटेल, इमरान खान, संदीप तिवारी, शिव शंकर पांडे, संतोष शुक्ला, रामकृपाल मौर्य, कुंज बिहारी उपाध्याय, अशोक पटेल, अनुज मिश्रा, छोटू चौबे, रितेश मिश्रा, प्रमोद गुप्ता, विजय दुबे पहाड़ी, मिथिलेश पाठक, देवराज पटेल, विवेक सिंह, गणेश प्रसाद पाल, संतोष यादव, राम विष्णु शर्मा, राजू पटेल, विनोद मौर्य, मानस मोहल्ले, संजय पटेल, रियाज अहमद, जयप्रकाश पटेल, संतोष भारती सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।