गाजीपुर
राहुल गांधी के नेतृत्व में ही मिलेगा पिछड़ों को न्याय: डॉ. जनक कुशवाहा

गाजीपुर। मोहम्मदाबाद विधानसभा के आदिलाबाद चौराहे पर ओबीसी नेताओं ने बैठक कर दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होने वाले भागीदारी न्याय महासम्मेलन को सफल बनाने की रणनीति तय की। बैठक में मौजूद नेताओं ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ओबीसी वर्ग के हक की लड़ाई लड़ रहे हैं और उनके नेतृत्व में ही पिछड़ों को न्याय मिलेगा।
राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के राष्ट्रीय महासचिव एवं मोहम्मदाबाद विधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. जनक कुशवाहा ने कहा कि इस महासम्मेलन में गाजीपुर जनपद से 50 से अधिक पिछड़े वर्ग के नेता भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि देश के पिछड़े वर्ग की लड़ाई राहुल गांधी जी लड़ रहे हैं और भाजपा ने पिछड़ों को ठगने का काम किया है, जिसका माकूल जवाब भागीदारी न्याय महासम्मेलन से दिया जाएगा।
ओबीसी नेताओं ने महासम्मेलन को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि इससे पिछड़े वर्ग के न्याय की लड़ाई को नई धार मिलेगी। बैठक में जूना शर्मा, दिनेश शर्मा, अशोक कुशवाहा, महेंद्र यादव, गयासुद्दीन अंसारी, इरफान, डॉ. तारिक अजीज, जिला सचिव राज कपूर रावत, मनोज बिंद, विनोद खरवार, महेंद्र जायसवाल, श्याम नारायण सिंह, शंभू सिंह कुशवाहा, मनोहर कश्यप सहित तमाम पिछड़े वर्ग के नेता मौजूद रहे।