पूर्वांचल
राहुल गांधी की चंदौली यात्रा को बनाएंगे सफल एवं ऐतिहासिक : राघवेन्द्र सिंह
रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक संपन्न हुई जिसमें राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तैयारी की समीक्षा की गई और बैठक में सभी ब्लाक अध्यक्षों तथा वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई तथा यह तय किया गया कि राहुल गांधी की चंदौली यात्रा को जोरदार स्वागत के साथ सफल बनाना है।
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह ने कहा कि, चन्दौली में यात्रा उत्तर प्रदेश कि सीमा है और वहां पर स्वागत व सभा को ऐतिहासिक बनाना है ताकि जो संदेश चन्दौली से जाएगा वह शानदार होगा क्योंकि यह पं कमला पति त्रिपाठी जी कि कर्म भूमि है और यहां के विकास के हर तस्वीर पर पं कमला पति त्रिपाठी कि छाप दिखाई देती है। आप और हम सब मिलकर चन्दौली के सम्मानित जनता के दरवाजे पर चल कर उनको राहुल गांधी के संकल्प को बताएंगे और राहुल गांधी के स्वागत की अपील करेंगे।

इस बैठक में संयोजक आनन्द शुक्ला, सरिता पटेल, जितेंद्र कुमार पासवान, देवेंद्र कुमार सिंह, डॉ नारायण मूर्ति ओझा विजय तिवारी, डॉ राम आधार, जोसेफ, राजेश द्विवेदी,अरुण द्विवेदी, नवीन पान्डेय, रामजी गुप्ता, प्रदीप मिश्रा, राहुल राय, मधु राय सहित तमाम कांग्रेस जन जिला पदाधिकारी व ब्लाक अध्यक्षगण सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्मेंद्र तिवारी व संचालन शशि नाथ उपाध्याय ने किया।
