वाराणसी
राहुल गांधी करेंगे वोट चोरी पर हाइड्रोजन बम जैसा खुलासा : अजय राय

कौशल राज शर्मा को वोट चोरी का मिला इनाम : अजय राय
वाराणसी। यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने वोट चोरी के मुद्दे पर बड़ा खुलासा करने का ऐलान किया है। उन्होंने दावा किया कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बिहार में ऐसा खुलासा करेंगे जो हाइड्रोजन बम की तरह प्रभावशाली होगा। इसके प्रभाव से भाजपा के सांसद और विधायकों की कुर्सियां हिल सकती हैं। राय ने कहा कि इस खुलासे की लपटें वाराणसी के सांसद और प्रधानमंत्री तक पहुंचेंगी।
अजय राय ने मीडिया से कहा कि पूरे देश में वोट चोरी की चर्चा है और वाराणसी इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। उन्होंने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव की मतगणना पर अपडेट बंद कर दिए गए और सार्वजनिक सूचनाएं मीडिया के लिए उपलब्ध नहीं कराई गईं।
अजय राय ने कहा कि वाराणसी में डीएम और कमिश्नर रहे आईएएस अधिकारी कौशल राज शर्मा को प्रधानमंत्री मोदी ने वोट चोरी कराकर जीत दिलाने का इनाम दिया और उन्हें दिल्ली में सीईओ बनाया। ऐसे भ्रष्ट और बेईमान लोगों को आगे बढ़ाया जा रहा है।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि बिहार में जो खुलासा एटम बम जैसा हुआ था, उससे आगे राहुल गांधी का खुलासा हाइड्रोजन बम की तरह प्रभावशाली होगा। यह खुलासा केवल बिहार तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि वाराणसी में भी इसका असर दिखेगा। राय ने कहा कि भाजपा की तरफ से की जा रही अराजकता और उपद्रव का सामना कांग्रेस कर रही है, लेकिन हार भाजपा का निश्चित है।