गाजीपुर
रास्ते के विवाद को लेकर बवाल
ग्राम प्रधान समेत सात पर मारपीट का मुकदमा दर्ज
गाजीपुर। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के बिजहरा गांव में रास्ता विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। सुबह 11 बजे दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जानकारी के मुताबिक, मोहन यादव अपनी जमीन पर दीवार का निर्माण करवा रहे थे। उनका पुराना कच्चा मकान जर्जर होने के कारण गिर गया था।
इसी दौरान ग्राम प्रधान राम पूजन राजभर और उनके साथी डॉक्टर रामवध यादव, संजय यादव, रामसरेख यादव, रमापति यादव, अभय यादव सहित अन्य लोगों ने इस निर्माण का विरोध किया। देखते ही देखते विवाद हिंसक हो गया और प्रधान व उनके साथियों ने मोहन यादव और उनके परिवार के सदस्यों पर लात-घूंसों और ईंटों से हमला कर दिया।
घटना की सूचना पर पहुंची डायल 112 की पीआरबी ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी पक्ष नहीं माना। इसके बाद पीड़ित मोहन यादव ने दुल्लहपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। जलालाबाद चौकी इंचार्ज और वर्तमान दुल्लहपुर थाना प्रभारी संजय सिंह ने ग्राम प्रधान समेत 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।