वायरल
“राष्ट्र सेवा सच्ची देशभक्ति” : संत विज्ञान देव जी महाराज

विज्ञान देव जी महाराज के करकमलों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुआ। इस अवसर पर गुरुकुलम के छात्रों ने अपने सांस्कृतिक, बौद्धिक और शौर्य प्रदर्शन से समारोह की शोभा बढ़ाई। छात्रों ने वैदिक मंगलाचरण और देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। आरुष, अमित, मयंक, तत्त्वदर्शी और कामेंद्र ने अपनी प्रस्तुति से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
सत्यम सोनी, आयूष राज और हर्ष मिश्र ने संस्कृत भाषा में गणतंत्र दिवस का महत्व समझाया जबकि आकाश सिंह ने अंग्रेजी में अपनी अभिव्यक्ति दी। माधव और पंकज ने हिंदी में गणतंत्र दिवस के महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
इसके साथ ही छात्रों ने अपने शौर्य प्रदर्शन में विविध कला का प्रदर्शन किया, जिसमें आग के गोले से निकलना, सूर्य नमस्कार, दंड अभ्यास और विभिन्न प्रकार के पिरामिड बनाना शामिल था।
इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। कार्यक्रम में आश्रम के प्रमुख सेवकों में संजय कुमार पंडा, राम भजन सिंह, सुरेंद्र सिंह यादव, प्रदीप गुप्ता, सुशील मिश्र, शैलेन्द्र द्विवेदी, नितोष आर्य और नारायण दत्त तिवारी की उपस्थिति रही। इस आयोजन ने राष्ट्रभक्ति और सेवा की भावना को सशक्त किया और सभी को प्रेरित किया।