Connect with us

मिर्ज़ापुर

राष्ट्रीय साहसिक शिविर में मीरजापुर के स्काउट्स का चयन

Published

on

मिर्जापुर। नगर के डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल, मीरजापुर के स्काउट्स का चयन राष्ट्रीय साहसिक कार्यक्रम के लिए किया गया है। इस कार्यक्रम में देशभर के सात राज्यों के प्रतिभाशाली स्काउट्स हिस्सा लेंगे, जिनमें उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व स्कूल के छात्र करेंगे। विद्यालय की एकेडमिक हेड प्रेरणा आशीष तिवारी ने बताया कि यह साहसिक शिविर पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग (कुर्सियांग) में 19 मई से 23 मई 2025 तक आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को रॉक क्लाइंबिंग, राइफल शूटिंग, तीरंदाजी, घुड़सवारी, पैरासिलिंग, एयर साइक्लिंग और नौका बिहार जैसे साहसिक गतिविधियों का प्रशिक्षण मिलेगा।

साथ ही, राष्ट्रीय प्रकृति एवं पर्यावरण अध्ययन और भ्रमण का भी अवसर प्रदान किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि नेपाल, पशुपतिनाथ, मिल्क झील और हिमालय पर्वत स्थित आरोही प्रशिक्षण केंद्र, जो दार्जिलिंग आर्मी ट्रेनिंग सेंटर ट्रेकिंग द्वारा विकसित किया गया है, भी इस भ्रमण का हिस्सा रहेगा।

चयनित स्काउट्स में नमन तिवारी, विभुम गुप्ता, अर्श खान, हिमांशु, श्रेयांश सिंह, अर्पित यादव, अर्जुन मनीष, चिन्मय अग्रवाल और हर्षित पांडेय शामिल हैं।

यह नौ सदस्यीय दल 19 मई को स्काउट शिक्षक सुरेश बिंद के नेतृत्व में रवाना होगा।विद्यालय के डायरेक्टर अमरदीप सिंह, अपराजिता सिंह, प्रिंसिपल राजेश राठौर, मिट्ठू बनर्जी, अर्पिता मुखर्जी, तथा राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त मार्गदर्शक कृष्ण मोहन शुक्ला और संजय कुमार ने चयनित छात्रों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa