मिर्ज़ापुर
राष्ट्रीय पोषण माह एवं स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान में पोषण पंचायत कार्यक्रम

मीरजापुर। विकास खंड सभागार पटेहरा में 8वां राष्ट्रीय पोषण माह-2025 और स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत पोषण पंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में सामान्य श्रेणी में परिवर्तित हुए बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
दो गर्भवती महिलाओं का गोदभराई और छह माह पूर्ण कर चुके दो बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार संपन्न हुआ।आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सहजन के पौधे भी वितरित किए गए।कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को बताया गया कि आसपास आसानी से उपलब्ध पौष्टिक खाद्य पदार्थ जैसे सहजन, हरी पत्तेदार सब्जियां और मोटे अनाज के सेवन से कुपोषण से बचा जा सकता है।
मोटापा कम करने के लिए चीनी, तेल और नमक का सेवन सीमित करने की भी सलाह दी गई।गर्भवती और धात्री महिलाओं से अपील की गई कि वे अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें, नियमित जांच कराएं और पौष्टिक भोजन लें ताकि आने वाला बच्चा स्वस्थ हो।
शून्य से छह माह तक के शिशुओं को केवल मां का दूध और उसके बाद ऊपरी आहार देने की सलाह दी गई।आईसीडीएस मीरजापुर द्वारा गंभीर कुपोषित बच्चों के प्रबंधन की सराहना की गई।
साथ ही आह्वान किया गया कि सामुदायिक प्रयासों और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से 2030 तक कुपोषण मुक्त भारत का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा, प्रभारी चिकित्साधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, मिशन शक्ति महिला हेल्प लाइन प्रतिनिधि, मुख्य सेविका और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे।