गाजीपुर
राष्ट्रीय परीक्षा में चमके शुभम राजभर, प्रधानाध्यापक ने किया सम्मानित
गाजीपुर। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा के परिणाम जारी हो चुके हैं, जिसमें मरदह ब्लॉक के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस परीक्षा में कुल 85 छात्रों ने आवेदन किया था, जिनमें से 10 छात्रों ने सफलता हासिल की। इनमें पीएम श्री कम्पोजिट स्कूल मरदह, कम्पोजिट विद्यालय तेजपुरा, कम्पोजिट विद्यालय बसवारी, उच्च प्राथमिक विद्यालय नसीरपुर डाड़ी और कम्पोजिट विद्यालय गुलाल सराय के छात्र शामिल हैं।
मरदह ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय गुलाल सराय के होनहार छात्र शुभम राजभर ने गाजियाबाद परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दी और 11वां रैंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। उन्होंने 87 अंक हासिल कर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी काबिलियत साबित की। उनकी इस उपलब्धि के लिए विद्यालय में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जहां प्रधानाध्यापक आनंद प्रकाश यादव ने सभी सफल छात्रों को प्रशंसा पत्र, माल्यार्पण और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
इस परीक्षा में गुलाल सराय विद्यालय के ही अभिषेक राज ने 109 अंक के साथ 22वां रैंक और गोल्डी यादव ने 100 अंक के साथ 31वां रैंक हासिल किया। परीक्षा में सफल सभी विद्यार्थियों को कक्षा 9 से 12 तक की पढ़ाई के लिए ₹10,000 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक आनंद प्रकाश यादव ने इस अवसर पर कहा कि वे हमेशा अपने छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव की भी सराहना करते हुए कहा कि बच्चों की सफलता में शिक्षकों और माता-पिता का अहम योगदान होता है। उन्होंने आशा जताई कि भविष्य में भी विद्यालय के छात्र इसी तरह सफलता की नई ऊंचाइयां छुएंगे।
सम्मान समारोह में विद्यालय के शिक्षकों, गणमान्य लोगों और स्थानीय प्रतिनिधियों ने भाग लिया और छात्रों की इस उपलब्धि की सराहना की। शुभम राजभर और अन्य सफल छात्रों की मेहनत से प्रेरित होकर क्षेत्र के अन्य विद्यार्थियों में भी शिक्षा के प्रति जागरूकता और उत्साह बढ़ा है।