गाजीपुर
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान परीक्षा में 87 विद्यार्थियों ने की सहभागिता
मरदह (गाजीपुर)। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2025–26 की परीक्षा का आयोजन शुक्रवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय मरदह के परिसर में किया गया। परीक्षा का संचालन खंड शिक्षा अधिकारी मरदह, दीनानाथ साहनी के निर्देशन एवं देखरेख में संपन्न हुआ।
इस परीक्षा में शिक्षा क्षेत्र मरदह के सभी पूर्व माध्यमिक विद्यालयों से कुल 87 छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। प्रथम चरण में प्राप्त अंकों के आधार पर 25 विद्यार्थियों का चयन द्वितीय चरण की परीक्षा के लिए किया गया। परीक्षा में सम्मिलित सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, जबकि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 10 विद्यार्थियों को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
सर्वोच्च अंक अर्जित करने वाले पांच विद्यार्थियों का चयन जनपदीय स्तर की परीक्षा के लिए किया गया। चयनित विद्यार्थियों में रोशनी चौरसिया (कंपोजिट विद्यालय ब सिगेरा), रुबिका खातून (कंपोजिट विद्यालय सिगेरा), राजवीर कुमार (कंपोजिट विद्यालय मरदह), कुमारी निकिता (कंपोजिट विद्यालय बसवारी) तथा आदित्य सागर (कंपोजिट विद्यालय तेजपुरा) शामिल हैं।
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम खंड शिक्षा अधिकारी मरदह एवं तहसीलदार कासिमाबाद द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। परीक्षा के सफल आयोजन में एआरपी करण सागर चतुर्वेदी, अखिलेश सिंह, शशिकांत सिंह, कमलेश कुमार सहित शिक्षक राजीव सिंह, प्रभास कुमार, इकबाल अहमद, अनुराग पटवा एवं अन्य शिक्षकों का सराहनीय सहयोग रहा।
