जौनपुर
राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र मिश्रा का जन्मदिन पत्रकारों ने मनाया उत्साहपूर्वक

जौनपुर। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा का जन्मदिन जिले के पत्रकारों द्वारा बड़े उत्साह और सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन हुमा कॉलोनी, मुफ्ती मोहल्ला स्थित जिला कार्यालय पर किया गया, जिसकी अध्यक्षता परिषद के जिला अध्यक्ष तामीर हसन शीबू ने की।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संगठन के पत्रकारों ने भाग लिया और देवेंद्र मिश्रा के दीर्घायु, स्वस्थ जीवन और संगठन को निरंतर दिशा देने की कामना की। वक्ताओं ने अपने संबोधन में उनके द्वारा पत्रकारों के हित में किए जा रहे संघर्षों और योगदानों की सराहना की।
जिला अध्यक्ष तामीर हसन शीबू ने कहा कि देवेंद्र मिश्रा न सिर्फ संगठन के मार्गदर्शक हैं, बल्कि पत्रकारिता जगत में एक प्रेरणास्रोत भी हैं। उनका नेतृत्व हम सभी के लिए गर्व का विषय है।कार्यक्रम के दौरान केक काटकर जन्मदिन मनाया गया और मिठाइयों का वितरण भी किया गया।
पूरे कार्यक्रम में एक पारिवारिक और उत्सवमय माहौल रहा। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर इम्तियाज अहमद सिद्दीकी, जिला महासचिव रियाज उल हक, अनवर हुसैन, राहुल गुप्ता, आईटी सेल प्रभारी मोहम्मद अल्ताफ, नन्ही बच्ची सारा सिद्दीकी, मो हारून आदि मौजूद रहे।