राज्य-राजधानी
रालोद का वंचितों के अधिकार पर जोर, अम्बेडकर के रास्ते पर आगे बढ़ने का ऐलान
बस्ती। शनिवार को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर राष्ट्रीय लोकदल के नगर पंचायत अध्यक्ष मुन्नीलाल मास्टर की अगुवाई में रूधौली विधानसभा क्षेत्र के नौगढ़वा में एक गोष्ठी आयोजित की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रालोद के प्रदेश महासचिव अरूणेन्द्र पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि संविधान निर्माण के साथ ही बाबा साहेब ने दलित और पिछड़े समुदाय को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया। उन्होंने कहा कि जब तक समाज में असमानता और विषमता बनी रहेगी, बाबा साहेब को याद किया जाता रहेगा।
बताया कि बाबा साहेब ने गरीबों, वंचितों और दलितों के अधिकारों की लड़ाई आजीवन लड़ी और उनका योगदान राष्ट्र के इतिहास में अमिट है।
बाबा साहेब को नमन करने वालों में रालोद विधानसभाध्यक्ष रामकृपाल चौहान, प्रदीप चौधरी, राम सुरेश, कुलदीप कुमार, राम बहोर चौहान, गोली यादव, ओंकार चौधरी, गोरखनाथ चौधरी, सुनील शर्मा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
