गाजीपुर
रायपुर-जखनियां मुख्य मार्ग का अधूरा निर्माण बना हादसों का कारण

बहरियाबाद (गाजीपुर)। रायपुर बाजार से जखनियां मुख्यालय को जाने वाला मुख्य सड़क मार्ग जो लगभग एक साल पूर्व में बना है, जिसमें एक लेन को कहीं-कहीं छोड़ दिया गया और एक लेन को पूर्ण बनाया गया है, तथा दूसरे लेन को बीच-बीच में लगभग 100 से 150 मीटर छोड़ दिया गया है, जिससे भारी वाहनों के गुजरने पर बीच में छूटे हुए मार्ग से आने-जाने की व्यवस्था न होने के कारण लोग छूटे हुए लेन में गिर जा रहे हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।
इस मुख्य सड़क मार्ग से बहरियाबाद, परमानपुर, गदाईपुर, भिलीहिरी, तरवां, नौरंगाबाद, मलिकन गांव इत्यादि दर्जनों गांव से रायपुर बाजार होते हुए जखनियां मुख्यालय जाने के लिए सिर्फ यही मुख्य सड़क मार्ग होने से आवागमन करने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
रात्रिकाल में इन छूटे हुए सड़क हिस्सों में अचानक मोटरसाइकिल सवार लोग गिर जा रहे हैं, जिससे उनके मोटरसाइकिल के साथ-साथ मोटरसवार लोगों को गंभीर चोट लग जा रही है। अधिकतर छूटा हुआ लेन आबादी के किनारे होने से रात्रिकाल में आने-जाने में परेशानी हो रही है, जिससे राहगीरों में जबरदस्त रोष व्याप्त है। क्षेत्र के राहगीरों ने शासन से मांग की है कि इस छूटे हुए मुख्य सड़क के अधूरे लेन को तत्काल बनवाया जाए ताकि आवागमन बाधित न हो सके।
सड़क विभाग की लापरवाही के चलते इस महत्वपूर्ण सड़क को अभी तक पूर्ण रूप से न बना पाना विकास कार्य की पोल खोल रहा है।