Connect with us

अपराध

राम मंदिर पर ग्रेनेड हमले की थी आईएसआई की साजिश

Published

on

रहमान की गिरफ्तारी से बड़ा खुलासा

गुजरात एटीएस और हरियाणा एसटीएफ की संयुक्त टीम ने अयोध्या में राम मंदिर पर हमले की साजिश को नाकाम कर दिया है। 19 वर्षीय संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान को हरियाणा के फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से दो हैंड ग्रेनेड बरामद हुए।

जांच एजेंसियों के अनुसार, रहमान का संबंध पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रोविंस (ISKP) मॉड्यूल से था। उसे ऑनलाइन वीडियो कॉल के जरिए आतंकवादी गतिविधियों की ट्रेनिंग दी गई थी।

रहमान दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में चार महीने तक रहा, जहां उसका कट्टरपंथी संगठनों से संपर्क हुआ। जांच में खुलासा हुआ कि उसे अयोध्या में राम मंदिर पर हमला करने का टास्क दिया गया था।

रहमान के पिता अबू बकर का कहना है कि उनका बेटा पांच वक्त का नमाजी था और निर्दोष है। वे इस गिरफ्तारी से हैरान हैं। रहमान को 10 दिन की रिमांड पर भेजा गया है। एनआईए और आईबी की टीमें उससे पूछताछ कर रही हैं। सुरक्षा एजेंसियां उसके अन्य संपर्कों की भी जांच कर रही हैं।

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, फरीदाबाद में आतंकी संगठनों के स्लीपर सेल सक्रिय हो सकते हैं। पहले भी यहां से संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। खुफिया एजेंसियां अब्दुल रहमान के नेटवर्क को खंगाल रही हैं। जल्द ही और अहम जानकारियां सामने आ सकती हैं।


Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page