गाजीपुर
राम नवमी पर मांगरखाही में भक्ति की बही बयार

गाजीपुर। जिले के गहमर कोतवाली क्षेत्र के मांगरखाही गांव में राम नवमी के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिरों में उमड़ पड़ी। मां काली मंदिर में विशेष नवदुर्गा पाठ और भव्य आरती का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने पुष्प, दीप और धूप अर्पित कर देवी मां का पूजन किया। देवी प्रतिमाओं को नवीन वस्त्रों से सजाया गया और वातावरण संगीतमय भक्ति गीतों से गूंज उठा।
महिलाओं ने बीती रात अपने घरों में विधि-विधान से पूजा संपन्न की। मंदिरों में राम कथा और संगीतमय प्रार्थनाओं ने श्रद्धा और भक्ति की भावना को और गहरा किया। इस अवसर पर भावी जिला पंचायत प्रत्याशी एवं मजदूर यूनियन के अध्यक्ष राकेश सिंह यादव उर्फ गोलू यादव ने समस्त कन्याओं को प्रसाद और लाल चुनरी चढ़ाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि राम नवमी न केवल भगवान श्रीराम के जन्म का प्रतीक है, बल्कि यह एकता और श्रद्धा का भी पर्व है।
कार्यक्रम में मांगरखाही गांव के भावी प्रधान पद प्रत्याशी विनय यादव, अंकित यादव, अमीचंद साह, रोहित यादव, राजकुमार, राधे मोहन यादव, गायक मोती यादव, सत्येंद्र यादव, कुणाल यादव, बाबी यादव, घुलन यादव सहित गांव के अन्य प्रमुख गणमान्य लोगों की गरिमामयी उपस्थिति रही।