गाजीपुर
रामलीला महोत्सव का भव्य आयोजन, धनुष जग ने किया मंत्रमुग्ध

जमानियां (गाजीपुर) जयदेश। स्टेशन बाजार स्थित रामलीला मैदान में देव स्थान समिति द्वारा आयोजित रामलीला का आयोजन बड़े धूमधाम के साथ हुआ। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण धनुष जग था, जिसे देखने के लिए स्थानीय लोग बड़ी संख्या में पहुंचे।
रामलीला के मंच पर प्रस्तुत नाटकीय दृश्य दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देने वाले थे। विशेष रूप से धनुष जग के दौरान मंच पर कलाकारों ने युद्धकला और सांस्कृतिक प्रदर्शन को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया, जिससे बच्चों और युवाओं में उत्साह और रोमांच की लहर दौड़ गई।
रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पंकज कुमार निगम ने बताया कि भीड़ हमेशा बड़ी रहती है, इसलिए इस बार सुरक्षा और व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया। कार्यक्रम स्थल पर शंकर शर्मा, राजू गुप्ता, योगेश कुमार, मनोज रौनियर और राधे कृष्ण गुप्ता मौजूद रहे। इन सभी ने मिलकर दर्शकों की सुविधा, सुरक्षा और कार्यक्रम के सुचारू संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
स्थानीय लोग इस आयोजन की सराहना करते हुए कह रहे थे कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों और युवाओं में परंपरागत सांस्कृतिक चेतना बढ़ाते हैं। दर्शकों ने मंच पर प्रस्तुत हर दृश्य का आनंद लिया और विशेष रूप से धनुष जग को मनोरंजक और रोमांचक बताया।
रामलीला मैदान रंग-बिरंगी रोशनी और सजावट से सजा हुआ था। मंच के दोनों ओर झंडे और पारंपरिक झांकियों ने दर्शकों का ध्यान खींचा। बच्चे और बड़े दोनों ही उत्साह के साथ कलाकारों के हर प्रदर्शन पर तालियों की गड़गड़ाहट से माहौल को और जीवंत बना रहे थे।
इस आयोजन ने यह दिखा दिया कि जमानियां जैसे छोटे शहर में भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रति लोगों की उत्सुकता और भागीदारी बहुत ज्यादा है। दर्शकों ने आयोजन के समाप्त होने के बाद भी कार्यक्रम की यादें साझा करते हुए कलाकारों और आयोजकों की तारीफ की।