मिर्ज़ापुर
रामनवमी और नवरात्र पर भक्ति में डूबा मिर्जापुर, मंदिरों में दर्शन को उमड़े श्रद्धालु

मिर्जापुर। चैत्र नवरात्र अष्टमी और श्रीराम नवमी के पावन अवसर पर मीरजापुर जनपद के प्रमुख मंदिरों में धार्मिक उल्लास और सांस्कृतिक भव्यता के साथ कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देशन और शासन के निर्देशों के अनुपालन में विन्ध्याचल धाम समेत जिले के विभिन्न मंदिरों में विधिवत पूजा-अर्चना, रामायण व सुंदरकांड पाठ, भजन और देवीगीतों की प्रस्तुति हुई।
विन्ध्याचल मंदिर कारीडोर परिसर में रामायणी कलाकार शिव लाल गुप्ता एवं उनकी मंडली ने सुंदरकांड और रामायण का भावपूर्ण पाठ कर उपस्थित श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। इसी क्रम में रामेश्वर महादेव मंदिर शिवपुर, बूढ़ेनाथ महादेव मंदिर, पंचमुखी महादेव मंदिर, तारकेश्वर महादेव मंदिर, संकटमोचन हनुमान मंदिर, गबड़ाधाम शीतला देवी मंदिर, शीतला धाम अदलहाट, दुर्गा मंदिर चचेरी मोड़ चुनार और शीतला मंदिर विजयपुर छानबे में भी भक्ति और संस्कृति का संगम देखने को मिला।

श्रीराम नवमी के दिन दुर्गा मंदिर संगमोहाल, हनुमान मंदिर संगमोहाल, पंचमुखी महादेव मंदिर जैसे स्थलों पर देवीगीत, भजन और भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर आधारित पारंपरिक सोहर व बधाई गीतों ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।
पर्यटन विभाग और संस्कृति विकास परिषद के नोडल अधिकारी शक्ति प्रताप सिंह की देखरेख में विन्ध्याचल विन्ध्य महोत्सव मंच पर भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। यहां कलाकारों ने चैत्र नवरात्र और राम नवमी के उपलक्ष्य में भक्तिमय भजन, देवी गीत और श्रीराम पर केंद्रित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से वातावरण को भक्तिरस में डुबो दिया।