वाराणसी
रामनगर किले में टिनशेड को लेकर काशी राजपरिवार में फिर विवाद
वाराणसी। रामनगर किले में एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया। दुर्ग स्थित विश्व संस्कृति प्रतिष्ठानम कार्यालय के बाहर टिनशेड लगाने को लेकर काशी राजपरिवार के सदस्यों अनंत नारायण सिंह और उनकी बहन कृष्ण प्रिया के बीच कहासुनी हो गई। मामला बढ़ने पर पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। अनंत नारायण सिंह के सुरक्षाधिकारी राजेश शर्मा की शिकायत पर निर्माण कार्य कर रहे दो मजदूरों को हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया।
इस दौरान काशी नरेश विभूति नारायण सिंह की पुत्री कृष्ण प्रिया के पुत्र वल्लभ नारायण सिंह और पुलिस के बीच भी तीखी झड़प हुई।
कृष्ण प्रिया ने बताया कि कार्यालय के बाहर पूर्व में लगे टिनशेड जर्जर हो चुके थे, जिन्हें हटाकर नया टिनशेड लगाया जा रहा था। उनका कहना है कि कोई नया निर्माण नहीं हो रहा है, इसके बावजूद अनंत नारायण के कर्मचारी पुलिस के सहारे अनावश्यक रूप से बाधा उत्पन्न कर रहे हैं।
दूसरी ओर, सुरक्षाधिकारी राजेश कुमार शर्मा ने कहा कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है और कोर्ट से स्टे आदेश जारी है। आदेश में स्पष्ट उल्लेख है कि किसी भी प्रकार का नया निर्माण नहीं किया जाएगा। इसके बावजूद कृष्ण प्रिया द्वारा निर्माण कराया जा रहा है और रोकने पर उनके कर्मचारियों की ओर से जान से मारने की धमकी दी गई।
थाना प्रभारी दुर्गा सिंह ने बताया कि यह राजपरिवार का पारिवारिक विवाद है और मामला कोर्ट में लंबित है। शिकायत मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और निर्माण कार्य रुकवा दिया गया। पुलिस ने स्पष्ट किया कि आदेश के अनुसार किसी भी तरह का नया काम नहीं किया जाएगा।
