वायरल
रामनगरी पहुंचे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, हनुमानगढ़ी और रामलला के किये दर्शन

अयोध्या। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली रविवार को पत्नी व अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ रामनगरी अयोध्या पहुंचे। दंपती ने यहां हनुमानगढ़ी और श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन-पूजन किया। विराट और अनुष्का की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर में जुटे, जिससे सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस-प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
हनुमानगढ़ी में हुआ पारंपरिक स्वागत
हनुमानगढ़ी मंदिर में महंत हेमंत दास द्वारा दोनों को विधिवत दर्शन-पूजन करवाया गया। मंदिर प्रशासन की ओर से उन्हें हनुमान जी की प्रतिमा और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर श्रीमहंत ज्ञान दास के उत्तराधिकारी महंत संजय दास ने बंद कमरे में कोहली दंपती से मुलाकात की। संजय दास संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं। महंत संजय दास ने बताया कि विराट-अनुष्का श्रद्धालु मंदिर की भव्यता और अयोध्या की धार्मिकता से प्रभावित नजर आए। उन्होंने दर्शन के बाद कहा कि रामनगरी की अनुभूति अविस्मरणीय है।

रामलला के दर्शन कर ली अयोध्या की पौराणिकता की जानकारी
विराट और अनुष्का ने रामलला के दर्शन के साथ अयोध्या की सांस्कृतिक, पौराणिक और ऐतिहासिक महत्ता की भी जानकारी ली। महंत संजय दास ने बताया कि दोनों धार्मिक प्रवृत्ति के हैं और दर्शन के उपरांत अयोध्या की प्राचीनता को लेकर जिज्ञासा प्रकट की।
फैंस में बढ़ा उत्साह, स्टेडियम में भीड़ का अनुमान
विराट कोहली के अयोध्या आगमन और हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की खबरों ने उनकी लोकप्रियता को और बढ़ाया है। 27 मई को इकाना स्टेडियम में होने वाले मुकाबले के लिए टिकटों की मांग में जबरदस्त उछाल देखा गया है। आयोजकों के अनुसार, मैच के दिन स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा रहेगा।