Connect with us

गोरखपुर

रामगढ़ताल क्षेत्र के तीन अपराधी गैंगेस्टर एक्ट में नामजद

Published

on

गोरखपुर। थाना रामगढ़ताल क्षेत्र में सक्रिय एक संगठित अपराधी गिरोह के विरुद्ध पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगेस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद गोरखपुर के निर्देश पर संगठित अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत की गई है।

पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी कैण्ट के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रामगढ़ताल द्वारा यह कार्रवाई अमल में लाई गई। पुलिस के अनुसार गैंग लीडर सागर गौड़ पुत्र हरीश गौड़, निवासी बड़गो मौलवी चक, थाना रामगढ़ताल, गोरखपुर अपने दो अन्य साथियों जितेन्द्र निषाद पुत्र राम किशुन निवासी पथरा तथा करन कन्नौजिया उर्फ संदीप कुमार पुत्र जमुना कन्नौजिया निवासी बड़गो धोबीयान टोला, थाना रामगढ़ताल के साथ मिलकर एक संगठित गिरोह बनाकर जनपद गोरखपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी, नकबजनी, लूट और छिनैती जैसे जघन्य अपराधों को अंजाम देता रहा है।

पुलिस के मुताबिक यह गिरोह भौतिक, दुनियावी एवं अन्य लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से सामूहिक रूप से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है। गिरोह के सरगना और उसके सदस्यों की आपराधिक प्रवृत्ति के चलते क्षेत्र में आम जनमानस के बीच भय और आतंक का माहौल बना हुआ था। आरोपियों द्वारा लगातार चोरी, नकबजनी, लूट और छिनैती जैसे गंभीर अपराध किए जाने की पुष्टि हुई है।

पुलिस का कहना है कि इन अभियुक्तों के स्वतंत्र विचरण से कानून-व्यवस्था को गंभीर चुनौती उत्पन्न हो रही थी। इसी को दृष्टिगत रखते हुए तथा अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट, गोरखपुर द्वारा अनुमोदित गैंग चार्ट के आधार पर गैंग लीडर सागर गौड़ और उसके दोनों सहयोगियों के विरुद्ध थाना रामगढ़ताल में गैंगेस्टर एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार गैंग लीडर सागर गौड़ पुत्र हरीश कुमार, निवासी ग्राम बड़गो मौलवी चक, थाना रामगढ़ताल, जनपद गोरखपुर के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में अनेक आपराधिक मुकदमे पूर्व से दर्ज हैं। वहीं जितेन्द्र निषाद पुत्र राम किशुन निवासी पथरा तथा करन कन्नौजिया उर्फ संदीप कुमार पुत्र जमुना कन्नौजिया निवासी बड़गो धोबीयान टोला, थाना रामगढ़ताल, जनपद गोरखपुर भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाए गए हैं।

Advertisement

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गैंगेस्टर एक्ट के तहत की गई इस कार्रवाई से संगठित अपराधों पर प्रभावी रोक लगेगी और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सकेगा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page