गोरखपुर
रामगढ़ताल का शातिर अपराधी दुराचारी घोषित
पुलिस ने खोली ‘बी’ हिस्ट्रीशीट
गोरखपुर। जनपद में अपराध नियंत्रण की दिशा में पुलिस प्रशासन ने एक और सख्त कदम उठाया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में थाना रामगढ़ताल पुलिस द्वारा क्षेत्र के एक शातिर अपराधी को दुराचारी घोषित करते हुए उसके आपराधिक इतिहास के आधार पर “बी” श्रेणी की हिस्ट्रीशीट खोली गई है।
पुलिस के अनुसार दुराचारी घोषित किया गया अपराधी विनोद कुमार यादव पुत्र रामसुमेरन यादव है, जो बड़गो थाना रामगढ़ताल, जनपद गोरखपुर का निवासी है। उसका स्थायी पता महादेवा झारखण्डी गिरधरगंज, थाना एम्स, जनपद गोरखपुर बताया गया है। आरोपी लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है और उसके विरुद्ध विभिन्न थानों में कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।
अपराधी विनोद कुमार यादव के विरुद्ध वर्ष 2015 से लगातार मुकदमे दर्ज होते चले आ रहे हैं। थाना कैण्ट, कोतवाली एवं रामगढ़ताल में उसके खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र, धोखाधड़ी, जालसाजी, अमानत में खयानत, गाली-गलौज, धमकी एवं आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर धाराओं में मामले पंजीकृत हैं। वर्ष 2025 में थाना रामगढ़ताल में दर्ज मुकदमे में उस पर मारपीट और अवैध हथियार रखने का भी आरोप है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि “बी” हिस्ट्रीशीट खुलने के बाद आरोपी की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। यदि वह दोबारा किसी भी आपराधिक गतिविधि में संलिप्त पाया गया तो उसके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का स्पष्ट संदेश है कि जनपद में अपराध और अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है।
