वाराणसी
राफेल पर टिप्पणी से मचा बवाल, अजय राय के खिलाफ एफआईआर की मांग

राष्ट्रवादी हिंदू शक्ति वाहिनी ने पुलिस को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम
वाराणसी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की ओर से राफेल लड़ाकू विमान को लेकर की गई कथित टिप्पणी पर सियासी घमासान तेज हो गया है। राफेल को देश की शान बताने वाले संगठनों ने राय के बयान को राष्ट्रविरोधी करार देते हुए कड़ी आपत्ति जतायी है।
राष्ट्रवादी हिंदू शक्ति वाहिनी ने चेतगंज थाने में तहरीर देकर अजय राय के खिलाफ देशद्रोह सहित संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। संगठन का कहना है कि यह बयान भारतीय सेना का मनोबल गिराने वाला और देश की सुरक्षा के खिलाफ है।
वाहिनी ने पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी है कि यदि तय समय में एफआईआर दर्ज नहीं होती, तो वे पुलिस कमिश्नर कार्यालय का घेराव करेंगे। संगठन के पदाधिकारियों ने राय की टिप्पणी को “देश की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने वाला” बताया और कहा कि ऐसे बयानों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
फिलहाल, पुलिस तहरीर की जांच में जुटी है और पूरे मामले पर राजनीतिक हलकों में तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।