मऊ
रानीपुर में साइबर अपराध पर जागरूकता अभियान
रानीपुर (मऊ)। रानीपुर थाना क्षेत्र के धर्मादेवी इंटर कॉलेज गोकुलपुर में एंटीरोमियो पुलिस टीम द्वारा छात्र-छात्राओं को नारी शक्ति और स्वावलंबन के तहत जागरूक किया गया। इस दौरान उनकी समस्याओं को सुनते हुए महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, पुलिस आपातकालीन नंबर 112, साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

पुलिस टीम ने घरेलू हिंसा और मुख्यमंत्री द्वारा संचालित योजनाओं जैसे कन्या सुमंगला योजना, मातृ वंदना योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना और सामूहिक विवाह योजना की जानकारी भी दी।
साथ ही साइबर अपराध के बारे में बताया कि यह क्या है, कैसे होता है और यदि कोई साइबर अपराध हो जाए तो क्या कदम उठाने चाहिए। फाइनेंशियल फ्रॉड और सोशल मीडिया से जुड़े धोखाधड़ी के मामलों को समझाते हुए यह भी बताया गया कि अपराधी किस तरह से पुलिस अधिकारी बनकर लोगों को ठगते हैं और डिजिटल अरेस्ट के नाम पर परेशान करते हैं।
एंड्रॉइड मोबाइल से बढ़ते साइबर अपराधों और उनसे बचाव के तरीकों पर चर्चा की गई। साइबर फ्रॉड के मामले में हेल्पलाइन नंबर 1930 की उपयोगिता को समझाते हुए प्राथमिक स्तर पर की जाने वाली कार्रवाई के बारे में जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह, उपनिरीक्षक नूर आलम अंसारी, उपनिरीक्षक निशा त्रिपाठी, सीसीटीएनएस प्रभारी अब्दुल रब, महिला कांस्टेबल शालिनी और अर्चना यादव मौजूद रहीं।
