अपराध
रात के अँधेरे में घर का ताला तोड़ चोरों ने की चोरी
वाराणसी| रामनगर थाना क्षेत्र चौकी भीटी सोनकर चौराहा कब्रिस्तान के पास संदीप साहनी नामक व्यक्ति के यहां बीती रात चोरी, होली का त्यौहार होने कारण संदीप नामक व्यक्ति अपने रिश्तेदार के यहां गए हुए थे, वापस आकर देखा तो घर का ताला टूटा हुआ था और सामान सारा बिखरा हुआ था। 100 नंबर को सूचना देने पर लोकल पुलिस छानबीन करके वापस चली गई,
Continue Reading