Connect with us

आजमगढ़

राज्यपाल ने आजमगढ़ विश्वविद्यालय में सीसीटीवी सिस्टम लगाने के दिये निर्देश

Published

on

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय, आजमगढ़ के सभागार में विश्वविद्यालय की कार्य परिषद के सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान कुलपति ने विश्वविद्यालय की प्रगति से संबंधित प्रस्तुति दी।राज्यपाल ने विश्वविद्यालय परिसर और कक्षाओं में सीसीटीवी लगाने, उनकी नियमित मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल सर्वर बनाने और उसकी उचित निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि यदि छात्रों को कोई समस्या हो तो तत्काल उसका समाधान किया जाए। पंजीकृत छात्रों की 100% उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए मानक तय किए जाएं, और जिनकी उपस्थिति कम हो, उन्हें परीक्षा में शामिल होने की अनुमति न दी जाए। कक्षाओं में लगे सीसीटीवी और उपस्थिति पंजिका से क्रॉस-चेकिंग की जाए।

विश्वविद्यालय प्रशासन को निर्देश दिया कि कक्षाओं की नियमित मॉनिटरिंग की जाए और छात्रों को पढ़ाई के प्रति प्रेरित किया जाए। शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए कक्षाएं शुरू होने से पहले प्रार्थना सभा कराई जाए, जिसमें छात्र और शिक्षक दोनों शामिल हों। अनुपस्थित रहने वाले छात्रों से कारण पूछकर समाधान किया जाए।

विश्वविद्यालय के उपलब्ध संसाधनों का अधिकतम उपयोग करने पर जोर दिया गया।राज्यपाल ने कार्य परिषद के सदस्यों का परिचय लेते हुए कहा कि वे विश्वविद्यालय के विकास, स्वच्छता, हॉस्टल और लाइब्रेरी से संबंधित कार्यों की जिम्मेदारी लें। कुलपति ने बताया कि 31 मार्च से साइकिल यात्रा शुरू होगी, जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

राज्यपाल ने निर्देश दिया कि यह यात्रा जिन ग्राम पंचायतों से गुजरे, वहां सभाएं आयोजित कर लोगों को दहेज प्रथा, बाल विवाह, आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत के बारे में जागरूक किया जाए। हॉस्टल शुरू होते ही छात्रों के लिए वॉशिंग मशीन उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए।कुलपति ने विश्वविद्यालय में इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कमियों की जानकारी दी, जिस पर पीडब्ल्यूडी और संबंधित ठेकेदारों को 30 दिनों के भीतर सुधार कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया।

Advertisement

बैठक के अंत में राज्यपाल ने कुलपति, रजिस्ट्रार और कार्य परिषद के सदस्यों को टीम भावना के साथ विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाने की अपील की।इससे पहले, उन्होंने एकेडमिक ब्लॉक-1 और पीजी स्तर के आर्ट्स संकाय की कक्षाओं का निरीक्षण किया, जहां इतिहास, भूगोल, हिंदी और कॉमर्स की पढ़ाई चल रही थी। एकेडमिक ब्लॉक-2 में उन्होंने विज्ञान संकाय की कक्षाओं का दौरा किया, जिसमें कंप्यूटर साइंस, फिजिक्स और मैथ की पढ़ाई हो रही थी।

उन्होंने कक्षाओं में पढ़ा रहे अध्यापकों से छात्रों की उपस्थिति और पढ़ाई की जानकारी ली और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने पर जोर दिया। प्रशासनिक भवन में स्थित केंद्रीय पुस्तकालय का फीता काटकर उद्घाटन किया और निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया कि लाइब्रेरी में छात्रों के शोध से संबंधित किताबें उपलब्ध कराई जाएं।

बैठक में मंडलायुक्त विवेक, डीआईजी सुनील कुमार सिंह, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना, मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना, कुलपति प्रो. संजीव कुमार, रजिस्ट्रार विशेश्वर प्रसाद, ईसी के सदस्य सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page