राज्य-राजधानी
राजौरी में सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला, सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एलओसी के पास आतंकियों ने सेना के वाहन पर घात लगाकर फायरिंग की। यह हमला सुंदरबनी इलाके के फाल गांव में बुधवार दोपहर हुआ।
अधिकारियों के मुताबिक, सेना का वाहन जैसे ही आतंकियों के इलाके से गुजरा, छिपे हुए आतंकियों ने उस पर कई राउंड फायर किए। इस हमले में किसी जवान के घायल होने की सूचना नहीं है। घटना के बाद सुरक्षाबलों ने तुरंत इलाके को घेर लिया और अतिरिक्त फोर्स को मौके पर भेजा गया। सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियां पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रही हैं।
यह इलाका आतंकियों की घुसपैठ का पारंपरिक रास्ता माना जाता है, जहां पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। सुरक्षाबल आतंकियों की तलाश में लगातार ऑपरेशन चला रहे हैं।
Continue Reading