Connect with us

वाराणसी

राजस्व टीम के सामने खूनी संघर्ष, तीन घायल

Published

on

वाराणसी | जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव में सोमवार शाम जमीन की पैमाइश को लेकर बड़ा बवाल हो गया। राजस्व व पुलिस टीम की मौजूदगी में दबंगों ने एक ही परिवार के तीन लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर लाठी, डंडे और फावड़े से पीटा। हमले में पिता, बेटी और दादा गंभीर रूप से घायल हो गए।

मौके पर मौजूद पुलिस मूकदर्शक बनी रही, जबकि राजस्व कर्मी जान बचाकर भाग निकले। हालात बिगड़ने पर बाद में भारी पुलिस बल गांव में पहुंचा। घायलों को पहले नरपतपुर CHC ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर देख उन्हें दीनदयाल जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिजनों ने बाद में घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

बिना नोटिस के आयी टीम, विरोध पर हमला
पीड़ित लक्ष्मण यादव (45) अपने पिता मिठ्ठू यादव व बेटी कविता के साथ खेत पर मौजूद थे। इसी दौरान चांदपुर चौकी प्रभारी के साथ लेखपाल, कानूनगो व अन्य राजस्वकर्मी वहां पहुंचे और बिना किसी पूर्व सूचना के पैमाइश शुरू कर दी। लक्ष्मण ने कोर्ट आदेश या नोटिस की मांग की और विरोध किया।

इस पर पास ही रहने वाले पट्टीदार रमेश यादव उर्फ खंजाटी ने अपने बेटों और अन्य परिजनों के साथ हमला कर दिया। लक्ष्मण को पीटने के साथ-साथ उसकी बेटी कविता और पिता मिठ्ठू को भी बुरी तरह घायल कर दिया।

Advertisement

फावड़े से वार, सिर व नाक पर गंभीर चोटें
कविता और मिठ्ठू यादव के सिर पर गंभीर चोटें आईं, जबकि लक्ष्मण यादव की नाक पर फावड़े से वार किया गया, जिससे उसकी नाक कट गई। डॉक्टरों ने कई टांके लगाए हैं। तीनों घायल लहूलुहान हालत में पड़े रहे, हमलावर फरार हो गए।

पुलिस पहुंची, पर FIR नहीं हुई दर्ज
घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा मौके पर पहुंचे और स्थिति नियंत्रित की। हालांकि, देर शाम तक पीड़ित पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई थी। पुलिस ने केस दर्ज करने की बात कही है।

पैमाइश के नाम पर दबंगई या साजिश?
घटना के बाद गांव में तनाव बना हुआ है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि यह सब खेत पर कब्जा करने की साजिश थी। अब इस मामले की निष्पक्ष जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग उठ रही है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa