Connect with us

मिर्ज़ापुर

“राजनीतिक दल के असली ताकत होते हैं कार्यकर्ता” : आशीष पटेल

Published

on

मिर्जापुर। पथरहिया स्थित अपना दल (एस) के कार्यालय में सोमवार को मासिक बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार के प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री आशीष पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय महासचिव रमाशंकर सिंह पटेल रहे। बैठक की शुरुआत भारत माता और महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण से हुई और संचालन उदय पटेल ने किया।

कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी का सदस्यता अभियान 14 अप्रैल से प्रारंभ होगा, जिसमें प्रत्येक कार्यकर्ता को सक्रिय भागीदारी करनी होगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जल्द ही विधानसभा प्रभारियों की घोषणा होगी और वे अपने-अपने क्षेत्रों में रहकर संगठन को मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही किसी भी राजनीतिक दल की असली ताकत होते हैं और उन्हीं के बल पर आज अपना दल (एस) उत्तर प्रदेश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है।

Advertisement

राष्ट्रीय महासचिव रमाशंकर सिंह पटेल ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए संगठनात्मक मजबूती और आगामी चुनावों की तैयारी पर बल दिया। जिला अध्यक्ष राम लौटन बिंद ने बताया कि 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर शाहजहांपुर में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें मिर्जापुर जिले से अधिक से अधिक पदाधिकारी और कार्यकर्ता भाग लेंगे। इसी दिन से सदस्यता अभियान की शुरुआत होगी और पंचायत चुनाव को लक्ष्य बनाकर सभी कार्यकर्ता अपने क्षेत्रों में सक्रिय होंगे।

इस बैठक में राष्ट्रीय, प्रदेश और जिला स्तर के कई प्रमुख नेता, महिला मंच, किसान मंच, व्यापार मंच, शिक्षक मंच सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे और संगठन को मजबूत बनाने के लिए सामूहिक रूप से संकल्प लिया गया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa