दुर्घटना
राजघाट पुल पर टला बड़ा हादसा, बाल-बाल बचे कई श्रद्धालु
वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार तड़के एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते बच गया। उड़ीसा से आए श्रद्धालुओं से भरी बस, जो आदमपुर से मालवीय पुल होते हुए पड़ाव की ओर जा रही थी, राजघाट पुल पर लोहे की बैरिकेडिंग से टकरा गई।
गौरतलब है कि इस पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित है, बावजूद इसके बस वहां पहुंच गई। हादसे में चार श्रद्धालुओं को अंदरूनी चोटें आईं, जबकि छह अन्य को हल्की खरोंचें लगीं। दुर्घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी श्रद्धालु रवाना हो गए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि नमो घाट की ओर से बस को पुल पर जाने से रोका जाता, तो यह हादसा टल सकता था। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और फरार बस चालक की तलाश जारी है।