मिर्ज़ापुर
राजगढ़ में निर्माणाधीन मकान जेसीबी से गिराया, पुलिस पर लापरवाही का आरोप
मड़िहान (मिर्जापुर)। राजगढ़ थाना क्षेत्र के राजगढ़ बाजार में निर्माणाधीन पक्का मकान को अराजकतत्वों ने जेसीबी से गिराकर जमींदोज कर दिया। गुरुवार देर रात हुई इस घटना में मकान मालिक द्विजेन्द्रनाथ मिश्रा, निवासी रामपुर अड़तीस, को भारी नुकसान हुआ।
मकान मालिक का आरोप है कि अज्ञात सरहंगों ने बेखौफ होकर यह हरकत की और घटना के बाद भी खुलेआम घूम रहे हैं। पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि उनके द्वारा दी गई शिकायत तहरीर को पुलिस ने खो जाने की बात कही और बार-बार नई तहरीर देने का दबाव बनाया।
मकान मालिक ने लगाए पुलिस पर गंभीर आरोप
पीड़ित ने बताया कि वारदात के तुरंत बाद दी गई शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जब वह पुलिस से जवाब मांगने पहुंचे, तो उनसे अनावश्यक सवाल-जवाब किए गए और हर बार नई तहरीर की मांग की गई। घटना स्थल थाने से थोड़ी ही दूरी पर है, इसके बावजूद पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
सरहंग बेखौफ, पुलिस कार्रवाई में सुस्त
पीड़ित ने आरोप लगाया कि अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं और पुलिस की निष्क्रियता उनकी कुंभकर्णी नींद को दर्शाती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के “जीरो टॉलरेंस” नीति पर सवाल उठाते हुए पीड़ित ने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं सरकार की छवि को धूमिल कर रही हैं।
इस घटना ने स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पीड़ित का कहना है कि पुलिस की संलिप्तता या लापरवाही से अपराधियों का हौसला बढ़ा हुआ है। अगर जल्द ही ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ सकता है। इस मामले में पुलिस ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है। घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल है, और लोगों ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।
