मनोरंजन
राजकुमार राव ने कोर्ट में किया सरेंडर, मिली जमानत

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव ने आठ साल पुराने एक विवादास्पद मामले में आखिरकार 28 जुलाई को जालंधर कोर्ट में सरेंडर कर दिया। मामला उनकी 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘बहन होगी तेरी’ से जुड़ा है, जिसमें भगवान शिव के अवतार में दिखाए गए एक दृश्य को लेकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा था।
शिवसेना के एक स्थानीय नेता और फिल्म के सह-निर्माता की शिकायत के आधार पर, राजकुमार राव सहित निर्देशक नितिन कक्कड़, प्रोड्यूसर अमूल विकास मोहले और अभिनेत्री श्रुति हासन के खिलाफ केस दर्ज हुआ था।
राजकुमार राव कोर्ट की पिछली सुनवाई में पेश नहीं हो पाए थे, जिससे कोर्ट ने गैर-जमानती वारंट जारी किया। इसके बाद उन्होंने कोर्ट में सरेंडर किया और तुरंत ही जमानत मिल गई।
फिल्म के पोस्टर में राजकुमार राव को भगवान शिव के गेटअप में बाइक पर दिखाया गया था, जो विवाद की वजह बना। अब इस केस की अगली सुनवाई 30 जुलाई 2025 को होगी। फिलहाल राजकुमार राव या उनकी टीम की तरफ से इस पूरे मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
निजी जीवन में नई शुरुआत की तैयारी में हैं राजकुमार राव –
बता दें कि, राजकुमार की पत्नी पत्रलेखा जल्द ही मां बनने वाली हैं। इसी बीच एक्टर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकते भी नजर आए। वह जल्द ही फिल्मों ‘टोस्टर’, ‘भूल चूक माफ’ और ‘मालिक’ में नजर आएंगे।