Connect with us

मिर्ज़ापुर

राजकीय ITI में मनाया गया विश्व युवा कौशल दिवस, युवाओं को मिला सम्मान

Published

on

मीरजापुर। व्यावसायिक शिक्षा, कौशल मिशन एवं उद्यमशीलता विभाग के तत्वावधान में विश्व युवा कौशल दिवस का आयोजन राजकीय आईटीआई मीरजापुर के सभागार में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया।छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम का वातावरण सांस्कृतिक रंग में रंग दिया गया।

कार्यक्रम के दौरान दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना की लघु फिल्म और उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की उपलब्धियों का वीडियो प्रस्तुतीकरण भी किया गया, जिसे उपस्थितजनों ने सराहा।संस्थान के संयुक्त निदेशक अरुण कुमार यादव ने अपने स्वागत भाषण में आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्रदान करने वाले चार संस्थानों और सेवायोजित 11 युवाओं को ‘कौशल यूथ आइकन सम्मान’ से सम्मानित किया गया।

साथ ही, हाल ही में संपन्न रोजगार मेले में चयनित 16 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी वितरित किए गए।कौशल प्रदर्शनी का आयोजन भी इस अवसर पर किया गया, जिसे उपस्थित प्रतिनिधियों ने देखा और सराहा।

अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा निर्धारित 2047 के विकसित भारत के लक्ष्य को तभी प्राप्त किया जा सकता है जब देश के युवा कौशलयुक्त और आत्मनिर्भर बनें।

कार्यक्रम का समापन नोडल प्रधानाचार्य एवं जिला समन्वयक मयंक मणि शुक्ला द्वारा सभी अतिथियों, उद्योगपतियों और प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए किया गया। मंच संचालन अनिल वर्मा और रामजी ने किया। इस मौके पर विभिन्न आईटीआई के प्रधानाचार्य, विभागीय अधिकारी, प्रशिक्षक और कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa