चन्दौली
राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय फार्मासिस्ट-वार्ड ब्वॉय के भरोसे
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अक्सर अनुपस्थित, स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित
सकलडीहा (चंदौली)। जनपद के सकलडीहा ब्लॉक के महेसुआं नोनार स्थित राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय फार्मासिस्ट और वार्ड ब्वॉय के भरोसे चल रहा है। यहां तैनात प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अक्सर अनुपस्थित रहती हैं, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं।

बदलते मौसम में जहां लोग सर्दी, जुकाम और बुखार से परेशान हैं, वहीं चिकित्सक की अनुपस्थिति के कारण मरीजों का उपचार फार्मासिस्ट के सहारे हो रहा है। प्रतिदिन सैकड़ों मरीज इलाज के लिए इस स्वास्थ्य केंद्र पर आते हैं।

फार्मासिस्ट श्याम सुंदर और वार्ड ब्वॉय संतोष राम पुराने मरीजों को दवा तो दे देते हैं, लेकिन प्रभारी चिकित्सक के अभाव में नए मरीजों का पर्चा नहीं बन पाता। इससे उन्हें बिना इलाज लौटना पड़ता है।
इस संबंध में जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी (होम्योपैथिक) आलोक कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
