चन्दौली
राजकीय बीज गोदाम पर पहुँचा धान का बीज, 50% अनुदान पर मिलेगा किसानों को लाभ
सकलडीहा (चंदौली)। राजकीय कृषि बीज गोदाम पर बुधवार को धान का बीज पहुँचा, जिसे किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराया जाएगा। गोदाम प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि कुल तीन प्रजातियों के धान का बीज गोदाम पर उपलब्ध है। इसके बाद माना जा रहा है कि किसान शीघ्र ही धान की नर्सरी लगाना शुरू कर देंगे।
राजकीय बीज गोदाम पर बुधवार को 23 क्विंटल एचयूआर-917, 21 क्विंटल एमटीयू (नाटी)-7029, और 15 क्विंटल शियाट्स-4 धान का बीज पहुँचा है। यह बीज खरीद के समय ही 50 प्रतिशत अनुदान पर किसानों को प्रदान किया जाएगा।
बीज गोदाम पर बीज की उपलब्धता से अब किसानों को इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। गोदाम प्रभारी ने बताया कि किसानों को उच्च गुणवत्ता वाला और प्रमाणित बीज उपलब्ध कराया जा रहा है।
हालाँकि, ढैंचा का बीज अभी तक नहीं पहुँचने से किसान परेशान हैं। ढैंचा का उपयोग न केवल पशुओं के चारे के रूप में होता है, बल्कि मिट्टी की उर्वरता बनाए रखने में भी यह उपयोगी होता है। किसानों का कहना है कि समय पर बीज न मिलने से उन्हें चारा संकट और फसल उत्पादन में कमी की आशंका है।
किसानों ने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द राजकीय बीज भंडार पर ढैंचा का बीज उपलब्ध कराने की मांग की है।
