गाजीपुर
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
प्रतिभाशाली छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित
सिधौना (गाजीपुर) जयदेश। सैदपुर क्षेत्र स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। समारोह में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सुमन यादव ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सपना सिंह रहीं। उनके साथ क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति, अभिभावक एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे। समारोह का उद्देश्य छात्राओं को शिक्षा, कला, नेतृत्व और अनुशासन के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना रहा।

पुरस्कार प्राप्त करने वाली छात्राओं में कक्षा 11 की प्रिया यादव को सर्वश्रेष्ठ नेतृत्व पुरस्कार, कक्षा 9 की प्रिया एवं प्रियांशी को सर्वाधिक उपस्थिति पुरस्कार, कक्षा 6 की उजाला को प्रतिभाशाली छात्रा पुरस्कार, अवनी (कक्षा 6) को कला के क्षेत्र में सम्मान, कक्षा 10 की शमा परवीन एवं कक्षा 6 की आर्या को सर्वश्रेष्ठ कला पुरस्कार और सौम्या (कक्षा 6) को सर्वश्रेष्ठ नृत्य पुरस्कार प्रदान किया गया।

इस अवसर पर छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें देश के विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक झलक देखने को मिली। छात्राओं की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया और उन्हें भरपूर सराहना मिली।
मुख्य अतिथि श्रीमती सपना सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आज की वीर और बुद्धिमान बालिकाएं नए भारत की नई कहानी लिखेंगी। उन्होंने छात्राओं को आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने और अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति की शिक्षिकाओं एवं सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। प्रमुख रूप से डॉ. अमृता श्रीवास्तव, डॉ. दिव्या राय, आकांक्षा मौर्य, पूर्णिमा गुप्ता, डॉ. चंद्रप्रभा गुप्त, राजेश गोयल, सूबेदार राम, सौरभ यादव, ममता कुशवाहा, चंद्रशेखर मिश्रा, आंचल विश्वकर्मा, उषा यादव एवं वीरेंद्र यादव का सहयोग उल्लेखनीय रहा।
समारोह का समापन उत्साह और प्रेरणा के संदेश के साथ हुआ, जिससे छात्राओं में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार हुआ।
