मिर्ज़ापुर
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में टीबी व HIV/AIDS जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

मिर्जापुर। टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत मिर्जापुर जनपद के मझवां विकासखंड अंतर्गत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, कछवा में क्षय विभाग द्वारा छात्राओं के बीच टीबी व एचआईवी/एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव ने छात्राओं को टीबी के सभी प्रमुख लक्षणों की जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा संपूर्ण जनपद में संदिग्ध रोगियों की निःशुल्क जांच एवं इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि टीबी रोगियों को इलाज के साथ-साथ पोषण योजना के तहत सरकार द्वारा प्रतिमाह एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता भी दी जाती है।यादव ने छात्राओं से अपील की कि वे अपने आसपास के लोगों को टीबी के प्रति जागरूक करें और किसी भी संदिग्ध रोगी की पहचान होने पर उसे तुरंत सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर भेजने का प्रयास करें। इसी क्रम में पीएमडीटी कोऑर्डिनेटर दुर्गेश कुमार रावत ने छात्राओं को एचआईवी/एड्स के विषय में जानकारी देते हुए जरूरी सावधानियों पर बल दिया।
उन्होंने कहा कि रक्त की आवश्यकता पड़ने पर केवल सरकारी या लाइसेंसी ब्लड बैंक से ही ब्लड लिया जाना चाहिए और हमेशा डिस्पोजेबल सिरिंज का उपयोग करना जरूरी है।
रावत ने यह भी कहा कि जीवनसाथी के प्रति निष्ठावान रहना एचआईवी से बचाव का महत्वपूर्ण कदम है और एचआईवी संक्रमित गर्भवती महिलाएं प्रसव हेतु केवल सरकारी अस्पतालों से ही संपर्क करें। कार्यक्रम में क्षय विभाग की ओर से क्षेत्रीय एसटीएस प्रदीप कुमार, टीबी चैंपियन राकेश कुमार, विद्यालय की प्रधानाचार्या दिव्या सिंह, प्रवक्ता डॉ. नलिनी, डॉ. प्रेमलता एवं प्रियंका सिंह आदि की उपस्थिति रही।