वाराणसी
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, करौदी में 21अप्रैल 2023 को कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन
वाराणसी। व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, उ०प्र०, लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद वाराणसी में मिशन रोजगार के अन्तर्गत कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, करौदी, वाराणसी के परिसर में 21 अप्रैल को प्रातः 10:00 बजे आयोजित किया गया है। कैम्पस प्लेसमेंट में न्यू एलनबेरी वर्क्स, मधुसूदन आटो प्रा०लि०, मेगा रबर टेक्नोलाजी, सुब्रोस लिमिटेड, यू०के०बी० इलै0, पी०जी० इलेक्ट्रोप्लास्ट, लावा इन्टरनेशनल अम्बर इंटरप्राइजेज कुल 8 कम्पनियों द्वारा पुरुष / महिला अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। अभ्यर्थियों हेतु शैक्षिक योग्यता हाई स्कूल / इन्टर / राजकीय / निजी आई०टी०आई० सभी व्यवसाय के महिला/पुरुष प्रशिक्षार्थियों जिनकी आयु 18 से 30 वर्ष के बीच है, वे प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रशिक्षार्थी अपने साथ बायोडाटा एवं समस्त मूल प्रमाण पत्र सहित 2 पासपोर्ट साइज फोटो, पैन कार्ड एवं आधार कार्ड साथ लेकर आयेगें।
