बलिया
रसड़ा में मां सरस्वती प्रतिमाओं का विसर्जन संपन्न
रसड़ा (बलिया) (जयदेश)। ज्ञान और बुद्धि की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के पूजन के बाद बुधवार और गुरुवार को प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला शुरू हो गया। विसर्जन से पहले पूजा समितियों के युवाओं ने अपने-अपने गांवों में जुलूस निकालते हुए पारंपरिक शौर्य का प्रदर्शन किया। हैरतअंगेज करतबों और भक्ति गीतों पर थिरकते युवाओं ने माहौल को उल्लासमय बना दिया।
अबीर-गुलाल उड़ाकर उन्होंने होली के आगमन का संकेत भी दिया। नगर सहित जाम, खड़सरा, महराजपुर, मिरनगंज, दिगरचा, मंदा, कोटवारी, मोतिरा, छितौनी सहित कई गांवों में समिति सदस्यों ने नाचते-गाते हुए भाव-विह्वल होकर सरोवरों में प्रतिमाओं का विसर्जन किया। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस संवेदनशील गांवों में लगातार गश्त करती रही।
Continue Reading