वाराणसी
रविदास मंदिर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के सीर गोवर्धनपुर स्थित रविदास मंदिर में सोमवार की अल सुबह शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग लगते ही मंदिर परिसर में अफरातफरी मच गई और आसपास मौजूद लोग मौके पर जुट गए।
सूचना मिलते ही मंदिर प्रशासन ने फायर ब्रिगेड को जानकारी दी। दमकल कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया। घटना की जानकारी मिलने पर एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और श्रद्धालुओं तथा मंदिर से जुड़े लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली।
समय रहते आग पर नियंत्रण कर लिए जाने से किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। पुलिस और प्रशासन की ओर से मामले की निगरानी की जा रही है।
Continue Reading
