गाजीपुर
‘रन फॉर यूनिटी’ से गूंजेगा गाजीपुर, स्कूली छात्रों में होंगी निबंध, भाषण और चित्रकला प्रतियोगिताएं
गाजीपुर। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर जमानिया विधानसभा की एकदिवसीय कार्यशाला दिलदारनगर पंचायत हाल में आयोजित कर भारतीय जनता पार्टी ने 31 अक्टूबर से 6 दिसंबर तक कई कार्यक्रमों की घोषणा की है। इसमें रन फॉर यूनिटी, गोष्ठी, निबंध, भाषण, रंगोली और चित्रकला प्रतियोगिता शामिल हैं।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि आगामी 31 अक्टूबर से 6 दिसंबर तक पार्टी ने कई कार्यक्रमों की घोषणा की है। एक भारत श्रेष्ठ भारत के प्रणेता भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर 31 अक्टूबर को सभी बूथों पर मनाई जाएगी। उनके व्यक्तिव पर गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम को संबोधित करते जमानिया नगर पालिका अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि 1 नवंबर से 7 नवंबर तक सभी स्कूलों और विद्यालयों में सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन चरित्र पर निबंध प्रतियोगिता ,भाषण प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 7 नवंबर से प्रत्येक विधान सभा में पद यात्रा रन फॉर यूनिटी एक दिन या दो दिन के अंतराल पर आयोजित किए जाएंगे। यात्रा के अंत में जनसभा होगी, जिसमें सभी लोग मौजूद रहेंगे। रन फॉर यूनिटी के दौरान फूल वर्षा की भी व्यवस्था होगी।
उन्होंने कहा कि लौहपुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल के त्याग, समर्पण और दृढ़ संकल्प से ही आज भारत अखंड रूप में खड़ा है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि सरदार पटेल के आदर्शों को जीवन में अपनाकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दें।

वरिष्ठ भाजपा नेता बाल कृष्ण त्रिवेदी ने कहा कि सरदार पटेल जी की जयंती केवल स्मरण का दिन नहीं, बल्कि एकता, अखंडता और सेवा की भावना को दोहराने का अवसर है। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में एकता दौड़, संगोष्ठी और श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित कर उनके योगदान को नमन किया जाएगा।
इस अवसर पर कार्यक्रम के विधानसभा संयोजक विष्णु प्रताप सिंह, दिलदारनगर पंचायत अध्यक्ष अविनाश जायसवाल,विधानसभा के पांचों मंडल अध्यक्ष तारकेश्वर वर्मा, संदीप बिंद, जयप्रकाश मौर्य अमित सिंह, प्रेमसागर राजभर ,अनिल यादव, सुनील सिंह,वरिष्ठ भाजपा नेता पंकज राय ,मीडिया प्रभारी संजीत यादव आदि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
