वाराणसी
रथयात्रा चौराहे पर युवक ने काटा जमकर हंगामा, पुलिस से नोकझोंक के बाद सड़क पर लेटा
वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र में रथयात्रा चौराहे पर एक युवक द्वारा किए गए हंगामे से ट्रैफिक बाधित हो गया। ट्रैफिक पुलिस ने रेड लाइट पार करने पर युवक को रोका, जिससे उसकी महिला पुलिसकर्मी से बहस हो गई। मामला बढ़ने पर अन्य पुलिसकर्मी भी वहां पहुंच गए, लेकिन युवक उनसे भी उलझ गया और सड़क पर लेट गया।
युवक के साथ एक युवती भी मौजूद थी, जो लगातार उसे समझाने की कोशिश कर रही थी। पुलिस का कहना है कि युवक नशे में था, और ट्रैफिक पुलिस की जांच में उसके शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई। इस दौरान चौराहे पर भारी जाम लग गया। पुलिस ने स्थिति को काबू में करते हुए युवक को वहां से हटाया और उसकी बाइक को जब्त कर पुलिस लाइन भेज दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही युवक के परिजन भी मौके पर पहुंचे, लेकिन पुलिस से उनकी भी तीखी नोकझोंक हो गई। आसपास के लोगों की भीड़ पूरे घटनाक्रम को देखती रही।
