वायरल
रजनीकांत ने सिनेमा में पूरे किए 50 साल, पीएम मोदी ने की सराहना
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अभिनेता रजनीकांत को सिनेमा जगत में 50 ‘शानदार वर्ष पूरे करने पर बधाई दी। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स पर रजनीकांत की तारीफ करते हुए कहा, थिरु रजनीकांत जी को सिनेमा की दुनिया में 50 शानदार वर्ष पूरे होने पर बधाई। उनका सफर ऐतिहासिक रहा है, उनके विविध भूमिकाओं ने पीढ़ियों के लोगों के मन पर अमिट छाप छोड़ी है। उन्हें भविष्य में भी लगातार सफलता और उत्तम स्वास्थ्य की कामना।
वहीं, रजनीकांत ने प्रधानमंत्री के हौसला अफजाई शब्दों के प्रति प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखा, सम्माननीय नरेन्द्र मोदी जी, मैं आपकी हार्दिक शुभकामनाओं के लिए गहरा आभारी हूँ। यह वास्तव में एक सम्मान की बात है कि मुझे यह संदेश ऐसे नेता से प्राप्त हुआ है, जिनका मैं लंबे समय से सर्वोच्च सम्मान करता आया हूँ। आपके दयालु शब्दों के लिए धन्यवाद। जय हिन्द।

बता दें कि, रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कुली स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले ही रिलीज हुई है। पहले दिन 14 अगस्त को भारत में फिल्म ने लगभग 65 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की। इसमें तमिल वर्जन का योगदान सबसे अधिक 44.5 करोड़ रुपये रहा, वहीं तेलुगु में 15.5 करोड़, हिंदी में 4.5 करोड़ और कन्नड़ में 50 लाख रुपये का कलेक्शन हुआ।

दूसरे दिन, 15 अगस्त को फिल्म ने लगभग 53.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ ही दो दिनों में भारत नेट कलेक्शन 118.5 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में दूसरे दिन का आंकड़ा 11.78 करोड़ रुपये बताया गया है, जिससे कुल कलेक्शन 76.78 करोड़ रुपये तक हो सकता है। यह अंतर प्रारंभिक अनुमानों और अंतिम ट्रेड आंकड़ों में मतभेद के कारण है।
वर्ल्डवाइड स्तर पर, फिल्म ने पहले दिन ही 150-161 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की, जिससे यह तमिल सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनिंग में से एक बन गई है।
