वाराणसी
रजत पदक नंदी राजभर को फायरआंस सर्विसेस ने स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित
नंदनी के माता-पिता ने फायरआंस कंपनी को दिया धन्यवाद
वाराणसी। फायरआंस सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर राजेश भारद्वाज ने जनपद गाज़ीपुर की प्रतिभाशाली बेटी अंडर-17 जूनियर बालिका वर्ग की एथलीट खिलाड़ी नंदनी राजभर को उनके खेल के प्रतिभा को देखते हुए अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित कर उनकी हौसला-अफजाई की तथा स्नेहिल आशीर्वाद प्रदान किया।
राजेश भारद्वाज ने कहा आप निडर होकर आगे बढ़िए इसी तरह प्रदेश का नाम रोशन करते रहे।फायरआंस सर्विसेज आपके साथ मजबूती से खड़ी है।
बताते चले कि, नंदनी राजभर गाजीपुर के भला नोनहरा जिले के रहने वाली हैं और उनके पिता लालू राजभर किसान एवं माता गृहिणी है बेटी के सफलता पर खुशी जाहिर किया। अंडर-17 जूनियर बालिका वर्ग में 800 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक जीतकर जनपद, प्रदेश समाज और देश का नाम रोशन किया है। हमेशा प्रतिभाओं, बेटियों और युवाओं के सम्मान,सुरक्षा और प्रोत्साहन के लिए संकल्पबद्ध होकर कार्य करती रही है। नंदनी राजभर की यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा और आत्मविश्वास का संदेश है।
इस मौके पर अंकित भारद्वाज,संतोष मिश्रा,अरविंद दीक्षित,हर्ष सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
