वाराणसी
रंजिश में की फायरिंग, तीन पर मुकदमा दर्ज
वाराणसी। चोलापुर थाना क्षेत्र के धरसौना (तिवरान) गांव में बीती रात रंजिश के चलते मनबढ़ों के बीच मारपीट और फायरिंग की घटना हुई। रात करीब 8:30 बजे नवल तिवारी के घर के बाहर पहुंचे दो मनबढ़ों ने उनके बेटे चंदन तिवारी से गालीगलौज की और पिस्टल से पांच राउंड फायर किए। संयोग से कोई भी गोली किसी को नहीं लगी।
सूचना पर एडीसीपी वरुणा नीतू ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। पुलिस ने घटनास्थल से सात कारतूस बरामद किए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
चोलापुर इंस्पेक्टर योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि पीड़ित चंदन तिवारी की तहरीर पर विशाल, शिवम और ललित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
Continue Reading
